विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
एसएसबी 19वीं बटालियन कद्दूभिट्ठा समवाय के द्वारा बन्दरझूला पंचायत अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया में शनिवार को वर्ग आठ के छात्र-छात्राओं को सीमा दर्शन शिक्षा कार्यक्रम के तहत इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान बच्चों को सीमा क्षेत्र की भौगोलिक व सांस्कृतिक गतिविधियां, अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व आदि विषयों की जानकारी दी गई। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यपक अब्दुल मलिक ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के सामाजिक, भौगोलिक और लोगों के परिवेश का नजदीक से अवलोकन हेतु एसएसबी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस कार्यक्रम से बच्चों में इससे काफी उत्साह देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के मौके पर एसएसबी के एसआई शरत चंद सिंह, एएसआई अजय कुमार, सहायक शिक्षक सुधीर कुमार गणेश, जय प्रकाश मंडल, रामायण कुमार रंजन, सत्य प्रकाश चौबे, नीरज कुमार यादव सहित अन्य एसएसबी के जवान मौजूद रहे।