खोरीबाड़ीः भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत सीमा चौकी गौरसिंह जोत में बुधवार को मित्र देश नेपाल के साथ वॉलीबॉल मैच का आयोजन “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसमें एसएसबी एवं एपीएफ नेपाल की दोनों टीमों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। मैच के अंत में दोनों टीमो को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों, एसएसबी एवं एपीएफ के कर्मचारीयों ने मैच का लुप्त उठाया। अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, दंडपाल अरुण बियाला, सहायक कमांडेंट हर्ष सिन्हा तथा मित्र देश नेपाल के एपीएफ डीएसपी प्रेम भंडारी, प्रेम कुमार राय मौजूद थे ।
विशेष संवाददाता, सारस न्यूज़, दार्जिलिंग।
खोरीबाड़ीः भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) 41वीं वाहिनी रानीडांगा अंतर्गत सीमा चौकी गौरसिंह जोत में बुधवार को मित्र देश नेपाल के साथ वॉलीबॉल मैच का आयोजन “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। इसमें एसएसबी एवं एपीएफ नेपाल की दोनों टीमों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। मैच के अंत में दोनों टीमो को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों, एसएसबी एवं एपीएफ के कर्मचारीयों ने मैच का लुप्त उठाया। अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से एसएसबी 41वीं वाहिनी कमांडेंट सुभाष चंद नेगी, दंडपाल अरुण बियाला, सहायक कमांडेंट हर्ष सिन्हा तथा मित्र देश नेपाल के एपीएफ डीएसपी प्रेम भंडारी, प्रेम कुमार राय मौजूद थे ।
Leave a Reply