सारस न्यूज, वेब डेस्क।
नेपाल से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। नेपाल के नुवाकोट जिले में एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रसुवा जाने वाले इस हेलीकॉप्टर में पांच व्यक्ति ही सवार थे, जिनमें चार चीनी नागरिक भी शामिल थे। एसपी शांतिराज कोइराला ने इस हादसे की पुष्टि की है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर दुर्घटना नुवाकोट जिले के शिवपुरी में हुआ है।
