सारस न्यूज, वेब डेस्क।
नेपाल में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए बिहार में सतर्कता बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा, केंद्रीय एजेंसियां और खुफिया विभागों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पटना फ्रंटियर मुख्यालय ने नेपाल सीमा पर तैनात सभी चौकियों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
नेपाल के हालात को देखते हुए बिहार में सीमा की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित खतरे या अवांछनीय गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।