सारस न्यूज़, किशनगंज।
शुक्रवार रात करीब 9:10 बजे नेपाल के भद्रपुर हवाई अड्डे पर बुद्धा एयर का एक ATR-72 विमान हादसे का शिकार हो गया। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई इस दुर्घटना में सात यात्री और एक क्रू सदस्य घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुद्धा एयर का यह विमान काठमांडू से भद्रपुर के लिए शाम 8:23 बजे रवाना हुआ था। विमान का कॉल साइन 901 बताया गया है। लैंडिंग के समय विमान रनवे के पूर्वी हिस्से में लगभग 300 मीटर आगे निकल गया, जिससे यह दुर्घटना हुई।
विमान में कुल 51 यात्री, चार क्रू सदस्य और एक इंजीनियर सवार थे। घायलों में सह-पायलट 24 वर्षीय सुशांत श्रेष्ठ (ललितपुर-4) शामिल हैं, जिन्हें सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। अन्य घायलों में 40 वर्षीय साबिन जोगी (भद्रपुर-10), 20 वर्षीय प्रेसिका अधिकारी (बिर्टामोड-7), 42 वर्षीय सुमित्रा जोगी (बिर्टामोड-1), 28 वर्षीय कमलप्रसाद कुटुवाल (दमक-1), 40 वर्षीय मुना घाटानी (काठमांडू-16) और 16 वर्षीय प्रिया घाटानी (काठमांडू-16) शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही नेपाल पुलिस की टीम ने सभी घायलों को तुरंत भद्रपुर स्थित ओमसाई पाथिभारा अस्पताल पहुँचाया। सह-पायलट सुशांत श्रेष्ठ का इलाज जारी है, जबकि अन्य छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दुर्घटना के बाद झापा जिला पुलिस कार्यालय के अधीक्षक राजन लिम्बु के नेतृत्व में 70 पुलिसकर्मियों की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। मामले की जांच जारी है।
