भारत के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गलगलिया से सटे नेपाल के झापा जिले में भी राम उत्सव मनाया गया। पाँच साल बाद भगवान राम के दिव्य मंदिर में प्रवेश के अवसर पर भद्रपुर में झांकी के साथ एक भव्य रैली निकाली गई है। भद्रपुर वार्ड नं- 05 के मेची किनार स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रैली निकाली गयी। हनुमान मंदिर से निकाली गई रैली बस पार्क, झापाचौक, भानुचौक, संगमचौक, हॉस्पिटल मोड, गणेश मंदिर, देवीवास्ती, भद्रपुर बाजार परिक्रमा होते हुए पुन: हनुमान मंदिर पहुंची। रैली में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की अच्छी-खासी भागीदारी रही। राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए, नाचते-गाते पूरे शहर में घूमे। बच्चे राम, सीता, हनुमान की वेशभूषा में थे। रैली को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक हनुमान मंदिर प्रबंध समिति, श्री राम रथ यात्रा समिति, भद्रपुर मारवाड़ी एसोसिएशन, भद्रपुर मारवाड़ी युवा मंच, महिला मंच और युवती मंच के द्वारा संयुक्त रूप से शाम को मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन व भजन कीर्तन सहित कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कक्कड़विट्टा में भी झांकी के साथ रैली निकाली गई। पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति एवं मारवाड़ी सेवा समिति काकड़भीटा की ओर से आयोजित रैली बाजार परिक्रमा में निकाली गयी। वहीं शाम को दीप प्रज्वलन और भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसी तरह पूर्व के पशुपतिनाथ के नाम से मशहूर झापा के अर्जुनधारा-7 स्थित अर्जुनधारा जलेश्वर धाम में भी विशेष कार्यक्रम के साथ राम उत्सव मनाया गया है। अग्निप्रसाद सिगडेल ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से एलईडी के माध्यम से समुद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह, दोपहर 12 बजे भव्य शृंगार आरती और शाम 5 बजे दीपमालिका के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
भारत के अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में सोमवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गलगलिया से सटे नेपाल के झापा जिले में भी राम उत्सव मनाया गया। पाँच साल बाद भगवान राम के दिव्य मंदिर में प्रवेश के अवसर पर भद्रपुर में झांकी के साथ एक भव्य रैली निकाली गई है। भद्रपुर वार्ड नं- 05 के मेची किनार स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर रैली निकाली गयी। हनुमान मंदिर से निकाली गई रैली बस पार्क, झापाचौक, भानुचौक, संगमचौक, हॉस्पिटल मोड, गणेश मंदिर, देवीवास्ती, भद्रपुर बाजार परिक्रमा होते हुए पुन: हनुमान मंदिर पहुंची। रैली में बच्चों, युवाओं और महिलाओं की अच्छी-खासी भागीदारी रही। राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे लगाए, नाचते-गाते पूरे शहर में घूमे। बच्चे राम, सीता, हनुमान की वेशभूषा में थे। रैली को सफल बनाने के लिए सार्वजनिक हनुमान मंदिर प्रबंध समिति, श्री राम रथ यात्रा समिति, भद्रपुर मारवाड़ी एसोसिएशन, भद्रपुर मारवाड़ी युवा मंच, महिला मंच और युवती मंच के द्वारा संयुक्त रूप से शाम को मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलन व भजन कीर्तन सहित कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं कक्कड़विट्टा में भी झांकी के साथ रैली निकाली गई। पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति एवं मारवाड़ी सेवा समिति काकड़भीटा की ओर से आयोजित रैली बाजार परिक्रमा में निकाली गयी। वहीं शाम को दीप प्रज्वलन और भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इसी तरह पूर्व के पशुपतिनाथ के नाम से मशहूर झापा के अर्जुनधारा-7 स्थित अर्जुनधारा जलेश्वर धाम में भी विशेष कार्यक्रम के साथ राम उत्सव मनाया गया है। अग्निप्रसाद सिगडेल ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह 11 बजे से एलईडी के माध्यम से समुद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह, दोपहर 12 बजे भव्य शृंगार आरती और शाम 5 बजे दीपमालिका के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
Leave a Reply