Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नेपाल में सियासी भूचाल! ओली सरकार घिरी संकट में, मंत्री दे रहे इस्तीफा – प्रधानमंत्री पर विदेश भागने के आरोप।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

नेपाल राजनीतिक अस्थिरता के गहरे दौर से गुजर रहा है। राजधानी काठमांडू में सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगाने के फैसले के खिलाफ युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। स्थिति इतनी बिगड़ी कि अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों प्रदर्शनकारी घायल बताए जा रहे हैं। इन उथल-पुथल के बीच सरकार में मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला शुरू हो गया है। सबसे पहले गृहमंत्री रमेश लेखक ने सोमवार को पद छोड़ दिया। इसके बाद मंगलवार को कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल ने भी इस्तीफे की घोषणा कर दी। लगातार इस्तीफों से ओली सरकार की नींव हिलती नज़र आ रही है। सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली हालात से घबराकर इलाज के बहाने विदेश जाने की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि वे दुबई रवाना होने के लिए हिमालय एयरलाइंस का विमान स्टैंडबाय पर रखवाए हुए हैं। नेपाल की राजनीति में अचानक आए इस तूफ़ान ने तख्तापलट जैसी आशंकाओं को और हवा दे दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *