सारस न्यूज, भवानीपुर।
भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे 65 पूर्णिया टीकापट्टी मुख्य मार्ग के बस स्टैंड से आगे रुपौली मार्ग में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर जमीन मालिक के सिपाही को दूसरे पक्षों के लोगों ने लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है।
घटना में जमीन मालिक के सिपाही दिलीप यादव पिता बिंदेश्वरी यादव साकिन भवानीपुर यादव टोला, वीरन मंडल पिता नागों मंडल , मंटू यादव, पिता चमरू यादव दुर्गापुर निवासी को जख्मी कर दिया है। सभी घायलों को इलाज के लिए भवानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया अस्पताल में उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मृगेश कुमार द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि भवानीपुर निवासी जमीन मालिक विक्की भगत एवं अमन भगत पिता उपेंद्र भगत के जमीन स्टेट हाईवे 65 के बगल में 52 डिसमिल जमीन हैं। जिसको लेकर जबरदस्ती चंदर मंडल, मंगल मंडल, पिता स्व० सुंदर मंडल एवं श्रवण महतो जुग्गनु महतो पिता मदन महतो, सुरेन महतो पिता रामदेव महतो, गुड्डू सिंह पिता विजय सिंह सभी भवानीपुर शिवनगर निवासी है सभी ने जमीन पर घर बनाने लगे तभी जमीन मालिक के सिपाही बन रहे घर को रोकने आया तो अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों ने एक भी बात नहीं मानी और सिपाही के साथ बुरी तरह मारपीट करने लगे। जिससे सभी सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए जबरदस्ती घर चढ़ाने आये दबंग प्रविष्ट के लोगो ने आपा खो दिया और लाठी डंडे एवं रड से सिपाही के ऊपर जमकर मार पीट करने लगा जिससे जमीन मालिक के सिपाही बुरी तरह से लहूलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल दिलीप यादव के पैकेट से 2600 हजार रुपया छीन लिया एवं वीरन मंडल के गला से 8 भर चेन छीन लिया। थाना परिसर में जनता दरबार में उपस्थित अंचलाधिकारी रिजवान आलम थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध बना रहे घर को रोकने का काम किया और उपस्थित लोगों से कहा कि किसी भी हालत में विवादित जमीन पर घर नहीं बनाएंगे जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होता आप लोग घर नहीं बना सकते हैं कानून को हाथ में लेना बहुत बड़ा जुल्म होगा घटनास्थल पर सअनि प्रकाश तांती, प्रमोद कुमार एवं सदलबल के साथ अवैध रूप से बनाया जा रहा घर को रोकने का काम किया गया घटना की जानकारी प्राप्त होते ही अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा राजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त किया और अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश देने का काम किया।