• Wed. Dec 31st, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में लॉज से पूर्णिया का एक युवक हुआ अगवा, बदमाशों ने पिता से मांगी 20 लाख की फिरौती।

By

Sep 25, 2023 #अपहरण

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार की राजधानी पटना में बहादुरपुर थाना क्षेत्र के लॉज में रहने वाले पूर्णिया के एक युवक को अगवा कर 20 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। प्राथमिकी के बाद पुलिस मोबाइल नंबर की वैज्ञानिक पद्धति से छानबीन कर रही है।

पटना पूर्वी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि किशोर 16 सितंबर को पूर्णिया गया और वहीं से गायब हुआ है। शिकायत लेकर स्वजन पूर्णिया पुलिस के पास गए थे। वहां से उनको पटना भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि मामला दोस्तों के बीच का है। पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस के नेतृत्व में अपहर्ताओं के मैसेज तथा कॉल की जांच कर छापेमारी जारी है। पूर्णिया जिला के बायसी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार चौन पानीसदरा गांव के मोहम्मद अजीम ने शनिवार को बहादुरपुर थाना में प्राथमिकी में बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अली असगर पटना के न्यू अजीमाबाद कालोनी में आबदीन लाज में रहकर पढ़ाई करता था। पिता के अनुसार, पुत्र का पांच दिन पहले अपहरण हो गया है। अपहरण करने वाले बदमाश पुत्र के ही मोबाइल से उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज कर 20 लाख फिरौती की मांग कर रहे हैं। फिरौती मांगने वालों ने धमकी दी है कि 20 लाख रुपये चाहिए, अगर किसी को सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा। पिता के अनुसार, अपहरणकर्ता लगातार मोबाइल पर पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *