सारस न्यूज, किशनगंज।
पूर्णियां जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र की गोरियर पूरब पंचायत स्थित चोरिया बहियार में मंगलवार को धान रोपनी कर रहीं महिलाओं के ऊपर बिजली का हाईटेंशन तार गिर गया। मौके पर ही चार महिला श्रमिकों की मौत हो गई। दो महिलाओं की हालत गंभीर है। धान की रोपनी करते वक्त बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में छह महिलाएं आई थी।
आक्रोशित लोगों ने सभी शवों को रूपौली में थाना चौक पर रखकर जाम कर दिया। परिजन व ग्रामीण मुआवजे के साथ-साथ बिजली विभाग पर केस दर्ज करने की मांग कर रहे थे। हालांकि अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि यह घटना एक्सीडेंटल थी। ट्रिपिंग के कारण तार टूटा है। इसके बावजूद एहतियातन बिजली की तारों की जांच कराई जायेगी। मृतक के परिजनों को चार लाख की अनुदान राशि कल दे दी जाएगी। घटना के संबंध में प्रधान सचिव और बिजली निगम के एमडी से उनकी बात हुई है।
मुख्यमंत्री ने दिए चार-चार लाख मुआवजे का निर्देश:-
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया में चार महिलाओं की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया। झुलसे लोगों के निशुल्क इलाज की व्यवस्था करने को कहा है।