Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया के बनमनखी में निगरानी टीम ने धरहरा विशेष सर्वे के कानूनगो को घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा।

सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।

पूर्णिया जिले के बनमनखी अंचल क्षेत्र के धरहरा सर्वे शिविर के कानूनगो सौरभ कुमार को निगरानी टीम ने घुस लेते रंगे हाथ पकड़ा। बुधवार को करीब तीन बजे अचानक धरहरा पंचायत के पंचायत सरकार भवन में चल रहे विशेष सर्वे के शिविर में पहुँच निगरानी विभाग की टीम ने सरकार भवन में प्रवेश किया। शिविर के कानूनगो सौरभ कुमार को एक किसान से एक लाख बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि निगरानी टीम ने जितनी तेजी से पंचायत सरकार भवन के अंदर गया उतनी हीं तेजी से हीं एक व्यक्ति को दबोच कर बाहर लाया और वाहन में बैठाकर लीधा पूर्णिया की ओर लेकर चला गया। बताया जा रहा है कि निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुण कुमार पासवान कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोहनिया ग्राम निवासी अशोक भगत अपने पैतृक भूमि को पंचनामा बंटवारा के आधार पर सर्वे करवाना चाहते थे। जिसके एवज में शिविर के कानूनगो सौरभ कुमार द्वारा मोटी रकम मांगी जा रही थी।

बताया गया कि बाद में धरहरा शिविर के कानूनगो ने शिविर के एएसओ सहित सर्वेयर को मैनेज करने के एवज में एक लाख रुपया का डिमांड किया था। राशि देने से असमर्थ अशोक भगत ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी। शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम पहले घटना स्थल का रैकी किया और बुधवार को घुस की रकम लेते शिविर के कानूनगो सौरव को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय कानूनगो सौरभ कुमार को निगरानी की टीम ने दबोचा उस समय शिविर प्रभारी मो शाहनवाज सहित अन्य कुछ सर्वेयर सरकार भवन के छत पर थे। लेकिन निगरानी टीम की खबर लगते ही वे सरकार भवन के पीछे की ओर फांद कर भाग निकला।

स्थानीय लोगों के अनुसार निगरानी टीम शिविर प्रभारी को भी दबोचना चाहते थे लेकिन मौके से उसके मोबाइल में फोन आया और वह कानूनगो के पास से उठ कर छत पर चले गए। इसी बीच निगरानी टीम ने सौरभ कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिविर प्रभारी मौका देख भाग निकल जाने के कारण उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *