सारस न्यूज़, किशनगंज।
पूर्णिया ज़िले में कार्यरत एक महिला पुलिसकर्मी को साइबर ठगों ने 40 हज़ार रूपए का चूना लगा दिया। मामला पूर्णिया सेंट्रल जेल का है। जहां सेंट्रल जेल में तैनात महिला कॉन्स्टेबल को ऑनलाइन शॉपिंग करना महँगा पर गया। कॉन्स्टेबल सोनम प्रीति कुमारी ने बताया कि वह ऑनलाइन शॉपिंग एप्प मीशो से कोई दो सामान ऑर्डर की थी लेकिन डिलीवरी बॉय के द्वारा एक ही सामान की डिलीवरी दी गई। जहां उन्होंने सामान को रिटर्न कर दिया। इसके बाद महिला कांस्टेबल ने मीशो से पैसा रिटर्न लेने हेतु कस्टमर केयर का नंबर गूगल से सर्च किया एवं सर्च के दौरान मिले एक फोन नंबर पर सम्पर्क किया। जिसके बाद पैसा वापस देने का वादा किया गया और फोन कट गया। उन्होंने बताया कि उसके कुछ देर बाद एक अनजान नंबर से फोन आया। उन्हें मोबाइल फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा, जिससे उसकी पहुंच महिला के डिवाइस तक हो गई। इसी बीच महिला कांस्टेबल के बैंक खाते से 40 हजार रुपए साइबर ठगों ने निकाल लिए। इसके बाद महिला पुलिस ने अपने बैंक खाते को तुरंत लॉक करवाया और उक्त नंबर पर फोन करके बताया कि वह एक पुलिसकर्मी है उन पर अवश्य कानूनी कार्रवाई करेगी। जहां घटना के बाद पीड़िता महिला कांस्टेबल ने साइबर थाना पूर्णिया में जाकर अपना लिखित शिकायत अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध दर्ज कराया है।