सारस न्यूज टीम, पूर्णिया।
पूर्णिया में अपराधी बेखौफ होकर हत्या जैसी वारदात को सरेआम अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक वाक्या सोमवार को धमदाहा क्षेत्र में हुआ। सोमवार की अहले सुबह धमदाहा बी कोठी मुख्य सड़क पर धमदाहा थाना क्षेत्र के चन्दरही गांव के समीप एक ट्रैक्टर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक की पहचान बी कोठी के सुखसेना कैलू टोला निवासी बाबूलाल मण्डल के पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई। मृतक के परिजनों ने बताया कि सागर कुमार रोजना ट्रैक्टर से मक्का लोड कर गुलाबबाग मंडी ले जाता था। जैसे ही वह ट्रैक्टर लेकर चन्दरही ईंट भट्ठा के समीप पहुंचा कि अज्ञात अपराधियों ने चलती ट्रैक्टर में ही उसे पेट मे गोली मार दी।
गोली लगने के बाद चालक ट्रैक्टर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर मृतक के चाचा कन्हैया लाल मण्डल ने बताया कि गांव के ही इंदु शेखर उर्फ रैना ,बबलू मण्डल, कामेश्वर मण्डल, अरविंद मण्डल से पंचायत चुनाव को लेकर रंजिश चल रहा था। बताया कि उन लोगों ने कुछ दिन पूर्व मुझपर भी गोली चलवाई थी। जिसमें मैं बाल-बाल बच गया था। इधर धमदाहा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।