विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
पूर्णिया के लाइन बाजार में चोरी करने जा रहे दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार सहायक खजान्ची थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर चोरी करने जा रहे दो चोरों को भारी संख्या में ताला तोड़ने वाले समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में सहायक खजान्ची थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि लाइन बाजार के आस-पास चोरी की घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो चोरों को गिरफ्तार किया है। उक्त दोनों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गुलाब बाग निवासी कन्हैया एवं मधुवनी निवासी निक्की मियां बताया गया। जानकारी मिली कि निक्की मियां एक हत्याकांड मामले में जेल से निकला था और जेल से आने के बाद ताबड़ तोड़ क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। पूछ-ताछ में दोनों ने बताया कि 10 दिन पहले लाइन बाजार चौक के एक दुकान में उन लोगों की टीम के द्वारा ही चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।