Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया विवि के अधीनस्थ गैर अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव को ले वोटरों की सूची जारी, 20 मई को होंगे मतदान।

सारस न्यूज, किशनगंज।

पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ गैर अंगीभूत महाविद्यालयों में शिक्षक प्रतिनिधियों के चुनाव को लेकर वोटरों की सूची बुधवार को कॉलेजों के द्वारा जारी कर दी गई है। शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर अब 18 मई को नॉमिनेशन होगा। वहीं 20 मई को शिक्षक प्रतिनिधि के चुनाव को लेकर मतदान होंगे और चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज जिले के सभी गैर अंगीभूत महाविद्यालयों में जिला वार ऑब्जर्वर पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा नोमिनेट कर दिया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने गैर अंगीभूत कॉलेजों में शिक्षक रिप्रेजेंटेटिव इलेक्शन को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव के निर्देश पर कुलसचिव डॉ घनश्याम राय ने पूर्व में ही नोटिफिकेशन जारी किया है। विश्वविद्यालय के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत गैर अंगीभूत कॉलेजों के टीचर्स रिप्रेजेंटेटिव इलेक्शन को लेकर 17 मई सोमवार को फाइनल वोटर लिस्ट सभी कॉलेजों के द्वारा जारी कर दिया गया था। वहीं गुरुवार को शिक्षक रिप्रेजेंटेटिव के इलेक्शन में खड़े होने वाले उम्मीदवार नॉमिनेशन किए गए हैं। नॉमिनेशन पर आपत्ति दर्ज कराने और नाम वापसी की प्रक्रिया के लिए 19 मई को तिथि निर्धारित है। जबकि 20 मई को शिक्षक रिप्रेजेंटेटिव इलेक्शन का चुनाव होगा और वोटर लिस्ट में शामिल शिक्षक मतदान करेंगे।

पूर्णिया विश्वविद्यालय ऑब्जर्वर नोमिनेट कर दिया है। मो हुसैन आजाद नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज में प्रो इश्तियाक अहमद, जेडीएसएस महिला कॉलेज फारबिसगंज में डॉ केडी पोद्दार, केडी कॉलेज रानीगंज में डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता, अलशम्स मिल्लिया डिग्री कॉलेज में डॉ नरेंद्र कुमार, पीपुल्स कॉलेज अररिया में डॉ आरडी पासवान, एमएलडीपीकेवाई कॉलेज में डॉ बीएल विश्वास, वाईएनपी कॉलेज रानीगंज में डॉ अरविंद वर्मा, आरकेएसएम कॉलेज किशनगंज में डॉ सजल प्रसाद, बीएमटी लॉ कॉलेज पूर्णिया में डॉ एसएल वर्मा, सीकेएम लॉ कॉलेज अररिया में डॉ अशोक कुमार झा और एसडी लॉ कॉलेज कटिहार में डीके झा पर्यवेक्षक हैं। हालांकि पीएसडी कॉलेज हरदा में चुनाव पूर्व में हो चुका है, कार्यकाल अभी समाप्त नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *