Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया विवि के डीएसडब्लू को पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, पूर्णिया।

जन अधिकार छात्र परिषद की जिला इकाई पूर्णिया द्वारा जिलाध्यक्ष सुमित यादव की अध्यक्षता में पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू से मिलकर पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। छात्र जिलाध्यक्ष सुमित यादव ने बताया कि छात्र छात्राओं की समस्या को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें स्नातक 20-21 सत्र के पंजीयन की तिथि बढ़कार 10 अगस्त तक करने, स्नातक पार्ट-टू में नामांकन की तिथि बढ़ाने, सभी विषयों का टी. आर. विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करने, पूर्णिया कालेज एवं पूर्णिया महिला कालेज में छात्र छात्राओं की समस्या को देखते हुए सभी संकाय का अलग-अलग काउंटर लगाने व जीएलएम कालेज, बनमनखी के झंडा वाले मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच करा उचित कार्रवाई की मांग की गई है। छात्र परिषद के ज्ञापन पर डीएसडब्लू ने तिथि बढ़ाने का आश्वासन के साथ जीएलएम कालेज मामले में भी पांच दिनों के अंदर कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष विनय यादव, पूर्णिया कालेज अध्यक्ष करन यादव, तनवीर अहमद, राणा यादव, दिनार हुसैन, राहुल यादव, शंकर कुमार, कौशल कुमार, अमित कुमार, विशाल कुमार व पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *