Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्णिया व पटना पुलिस टीम ने पूर्णिया के सुधांशु नगर में की छापेमारी, पुलिस की छापेमारी में हथियार बरामद, तस्कर घर से हुआ फरार।

सारस न्यूज, किशनगंज।


पूर्णिया की केहाट थाना की पुलिस ने पटना एसटीएफ से मिली सूचना के आलोक पर पूर्णिया कॉलेज स्थित सुधांशु नगर के एक घर में छापेमारी के दौरान एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक खोखा एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। पटना एसटीएफ पुलिस के गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया कॉलेज रोड स्थित सुधांशु नगर निवासी कुणाल सिंह के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर कुणाल सिंह एक खिड़की के तरफ से एक उजला रंग के प्लास्टिक को घर के पास जंगल में फेकते हुए खिड़की के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने जब प्लास्टिक की जांच की तो प्लास्टिक से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, एक खोखा एवं तीन कारतूस बरामद किया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए के हाट थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पटना अगमकुआं थाना पुलिस ने शनिवार को शाम में अवैध हथियार के साथ राहुल कुमार और एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। दोनों अपराधियों के खिलाफ पटना अगमकुआं पुलिस में थाना कांड संख्या 981/23 दर्ज किया है। गिरफ्तार अपराधी से पटना एसटीएफ के द्वारा बारीकी से पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में पटना एसटीएफ को राहुल कुमार ने बताया कि पूर्णिया कॉलेज रोड स्थित सुधांशु नगर रोड निवासी कुणाल सिंह नामक व्यक्ति से हथियार खरीद कर लाते हैं और पटना में सप्लाई करते हैं। पटना एसटीएफ ने जानकारी केहाट थाना पुलिस को दी।
बताते चलें कि कुणाल कुमार सिंह लंबे समय तक आर्म्स एक्ट के तहत मुंगेर जेल में बन्द था। कुणाल कुमार सिंह कुछ दिन पूर्व ही मुंगेर जेल से हथियार मामले में ही जेल से बाहर निकाला था। केहाट थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कुणाल कुमार सिंह को मुंगेर की पुलिस ने कासिम बाजार में भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ बरामद किया था। कुछ दिन पहले थाना पर भी पूछताछ के लिए बुलाया था। वह बहाना बनाकर नहीं आया। उन्होंने बताया कि उनके अन्य सहयोगियों के बारे में भी पुलिस की टीम को पता चला है। तलाशी ली जा रही है जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि पटना में एसटीएफ के हत्थे चढ़े राहुल कुमार ने बताया था कि वह पूर्णिया के रहने वाले कुणाल सिंह से ही 200 जिंदा कारतूस और पिस्तौल खरीद कर लेकर गया था। उसके पूर्व भी कई बार वह कुणाल सिंह के साथ हथियार तस्करी का धंधा को अंजाम दे चुका है। पुलिस को इस तरह की जानकारी मिलने के बाद खलबली मच गई है। तस्कर कुणाल सिंह के कनेक्शन की जांच पड़ताल केहाट थाना की पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है। यदि पुलिस की टीम बारीकी से इस मामले की जांच पड़ताल करे तो कई अन्य हथियार तस्कर भी पुलिस के हाथ चढ़ सकते हैं जिन्होंने कसबा, भवानीपुर, धमदाहा, जानकी नगर एवं इलाकों में शरण ले रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *