सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के उद्देश्य से मंगलवार को कसबा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी कसबा, अंचल अधिकारी कसबा एवं थाना प्रभारी कसबा ने संयुक्त रूप से की।
बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं मुहर्रम समिति के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं शांति बनाए रखने की अपील की।
बैठक के दौरान मुहर्रम जुलूस की परंपरागत रूप से निकासी, निर्धारित रूट एवं सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी तथा प्रशासन सतर्क रहेगा। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से सहयोग की अपेक्षा जताई।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने प्रशासन को अपने सुझाव एवं समस्याएं भी साझा कीं, जिनका समाधान आश्वासन के साथ किया गया।