राष्ट्र-उत्सव में सम्मिलित हो रहे नवोदय के पूर्ववर्ती छात्रगण
गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जहाँ पूरा देश उत्सव में डूबा है, वहीं नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन “नाब” आज ख़ास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णियां के आर्ट गैलरी सह पेक्षागृह में आयोजित है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन, पूर्णियां और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य, पीएम श्री नवोदय विद्यालय, गढ़बनैली, पूर्णियां उपस्थित होंगे।
आज के रंगारंग कार्यक्रम में २०० से अधिक नवोदय अलुमनी और उनके परिवारजन विभिन ज़िलों से शामिल हो रहे हैं। इसमें बच्चों के ख़ास सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान कार्यक्रम आयोजित हैं। नवोदय एलुमनाई असोसिएशन बिहार (नाब) हमेशा से शिक्षा, स्वस्थ्य और सहयोग की भावना से विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा अपनी सेवांएं बढ़-चढ़ कर समाज को देता रहा है।
नाब के अध्यक्ष डॉक्टर अभय गुरुमैता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कार्यक्रम की अगली कड़ी आगामी 27 जनवरी 2024 को “क्वेस्ट फॉर द बेस्ट” जो कि नाब का वार्षिक कार्यक्रम है; यह पीएम श्री नवोदय विद्यालय, गठ्बनैली, पूर्णियां में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक-शास्त्र, कला आदि विषयों पर छात्रों और प्रतिभागियों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम में क्विज़ का भी आयोजन है। अब तक विभिन्न ज़िलों के अनेक विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रथम राउंड में अपना उत्तम प्रदर्शन दिया है। अब इस फ़ाइनल राउंड के कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत होने का स्वर्णिम मौक़ा है।
सारस न्यूज, पूर्णिया।
राष्ट्र-उत्सव में सम्मिलित हो रहे नवोदय के पूर्ववर्ती छात्रगण
गणतंत्र दिवस के मौक़े पर जहाँ पूरा देश उत्सव में डूबा है, वहीं नवोदय विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन “नाब” आज ख़ास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णियां के आर्ट गैलरी सह पेक्षागृह में आयोजित है, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल सर्जन, पूर्णियां और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य, पीएम श्री नवोदय विद्यालय, गढ़बनैली, पूर्णियां उपस्थित होंगे।
आज के रंगारंग कार्यक्रम में २०० से अधिक नवोदय अलुमनी और उनके परिवारजन विभिन ज़िलों से शामिल हो रहे हैं। इसमें बच्चों के ख़ास सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान कार्यक्रम आयोजित हैं। नवोदय एलुमनाई असोसिएशन बिहार (नाब) हमेशा से शिक्षा, स्वस्थ्य और सहयोग की भावना से विभिन्न सामाजिक कार्यों द्वारा अपनी सेवांएं बढ़-चढ़ कर समाज को देता रहा है।
नाब के अध्यक्ष डॉक्टर अभय गुरुमैता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कार्यक्रम की अगली कड़ी आगामी 27 जनवरी 2024 को “क्वेस्ट फॉर द बेस्ट” जो कि नाब का वार्षिक कार्यक्रम है; यह पीएम श्री नवोदय विद्यालय, गठ्बनैली, पूर्णियां में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विज्ञान, गणित, सामाजिक-शास्त्र, कला आदि विषयों पर छात्रों और प्रतिभागियों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इस कार्यक्रम में क्विज़ का भी आयोजन है। अब तक विभिन्न ज़िलों के अनेक विद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने प्रथम राउंड में अपना उत्तम प्रदर्शन दिया है। अब इस फ़ाइनल राउंड के कार्यक्रम में उन्हें पुरस्कृत होने का स्वर्णिम मौक़ा है।
Leave a Reply