मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बलिया गांव के युवक का शव पहुचते ही परिजन चितकार कर रोने लगे। घटना के बारे मे ग्रामीणों ने बताया कि बलिया गांव का एक युवक दीपक यादव 26 अक्टूबर को छत पर से गिर गया था। जिसे इलाज के लिये रेफल अस्पताल रुपौली पहुचाया गया था फिर उसे गंभीर हालत में हायर केयर रेफर किया गया था और वहां इलाज के क्रम मे युवक की मौत हो गई। जैसे ही युवक का शव गांव पहुचा कि पत्नी डिंपल कुमारी चितकार मारकर रोने लगी। पिता प्रमोद यादव भी रो रोकर सदमे मे चले गए हैं। युवक की हाल मे ही शादी हुई थी। भाग्य की विडंबना ऐसी रही कि अभी पत्नी डिंपल के हाथ की मेहदी का रंग भी नहीं उतरा था और मांग का सिंदूर ही मिट गया।
सारस न्यूज, रुपौली।
मोहनपुर ओपी क्षेत्र के बलिया गांव के युवक का शव पहुचते ही परिजन चितकार कर रोने लगे। घटना के बारे मे ग्रामीणों ने बताया कि बलिया गांव का एक युवक दीपक यादव 26 अक्टूबर को छत पर से गिर गया था। जिसे इलाज के लिये रेफल अस्पताल रुपौली पहुचाया गया था फिर उसे गंभीर हालत में हायर केयर रेफर किया गया था और वहां इलाज के क्रम मे युवक की मौत हो गई। जैसे ही युवक का शव गांव पहुचा कि पत्नी डिंपल कुमारी चितकार मारकर रोने लगी। पिता प्रमोद यादव भी रो रोकर सदमे मे चले गए हैं। युवक की हाल मे ही शादी हुई थी। भाग्य की विडंबना ऐसी रही कि अभी पत्नी डिंपल के हाथ की मेहदी का रंग भी नहीं उतरा था और मांग का सिंदूर ही मिट गया।
Leave a Reply