Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

02 जुलाई का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

02 जुलाई 1306: अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा पर आक्रमण किया।

02 जुलाई 1757: प्लासी की लड़ाई में हार के बाद बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की हत्या कर दी गई।

02 जुलाई 1777: वरमोंट दास प्रथा समाप्त करने वाला पहला अमेरिकी क्षेत्र बना।

02 जुलाई 1897: गुगलेल्मो मारकोनी को लंदन में रेडियो का पेटेंट मिला।

02 जुलाई 1937: एमेलिया इयरहार्ट और फ्रेड नोनान ने गोल पृथ्वी उड़ान की कोशिश करते हुए प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ान भरी।

02 जुलाई 1940:

  • ब्रिटिश सरकार ने सुभाषचंद्र बोस को विद्रोह भड़काने के आरोप में कोलकाता में गिरफ्तार किया।
  • हिटलर ने ब्रिटेन पर हमले के लिए ऑपरेशन सी लायन की शुरुआत की।

02 जुलाई 1941: नाजी नरसंहार में लेम्बर्ग में करीब 7000 लोगों की हत्या कर दी गई।

02 जुलाई 1949: वियतनाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली।

02 जुलाई 1972: प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाक पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए।

02 जुलाई 1979: सुसान बी एंथनी डॉलर जारी हुआ — किसी महिला के सम्मान में पहला अमेरिकी सिक्का

02 जुलाई 1983: भारत में स्वदेश निर्मित परमाणु बिजली केंद्र की पहली इकाई ने कलपक्कम में कार्य शुरू किया।

02 जुलाई 1990: मक्का-मीना (सऊदी अरब) में हज यात्रा के दौरान भगदड़ से 1426 हज यात्रियों की मृत्यु

02 जुलाई 1993: ओएनजीसी को अध्यादेश के जरिए कॉरपोरेशन में बदला गया।

02 जुलाई 2002: हेपेटाइटिस C की जांच पूरे भारत में अनिवार्य कर दी गई।

02 जुलाई 2004: छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *