• Sun. Sep 14th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

11 जुलाई का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

11 जुलाई 1889 – सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना.

11 जुलाई 1921 – मंगोलिया को चीन से आजादी मिली.

11 जुलाई 1902- भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ एवं प्रथम रक्षामंत्री सरदार बलदेव सिंह का जन्म हुआ।

11 जुलाई 1922 – हॉलीवुड बाउल की शुरुआत।

11 जुलाई 1948 – येरूशलम पर पहला हवाई हमला.

11 जुलाई 1957- मुस्लिम लीग के संस्थापक सदस्य आगा खां का निधन हुआ।

11 जुलाई 1979 – अमेरिकी अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्काईलैब विखंडित होकर आस्ट्रिया के पश्चिमी तट के समीप समुद्र में गिरी।

11 जुलाई 2002 – चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।

11 जुलाई 2003 – लाहौर में ‘दोस्ती बस’और दिल्ली से ‘सदा-ए-सरहद’बस का परिचालन शुरु हुआ।

11 जुलाई 2004 – एचआईवी-एड्स पर एशियाई मंत्रियों का सम्मेलन बैंकॉक में।

11 जुलाई 2006 – भारतीय राज्य महाराष्ट्र की राजधानी और देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में उपनगरीय रेलवे पर कुल 11 मिनट में सात बम विस्फोट हुए। ये बम पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के वेस्टर्न लाइन उपनगरीय खंड पर चलने वाली ट्रेनों में प्रेशर कुकर में रखे गए थे। बता दें कि इन विस्फोट में मारे जाने वाले लोगों की संख्या कुल 209 थी और घायल हुए लोगों की संख्या 700 से अधिक थी।

11 जुलाई 2007 – चर्चित चित्रकार एम.एफ़. हुसैन ने न्यूयार्क की कला प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

11 जुलाई 2008 – पाकिस्तान के वजीरिस्तान प्रान्त में हुए एक अमेरिकी हवाई हमले में 11 लोग घायल हुए।

11 जुलाई 2011- परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक सेकेंड लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे का निधन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *