Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

16 जुलाई का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

16 जुलाई 1661 – स्वीडिश बैंक ने यूरोप में पहला नोट जारी किया।

16 जुलाई 1856 –हिंदू विधवाओं के पुनर्विवाह को कानूनी मान्यता मिली।

16 जुलाई 1890 – पार्किंसन नाम के एक डॉक्टर ने पार्किंसन बीमारी के बारे में अपनी जॉच पूरी की। उन्हीं के नाम पर बीमारी का नाम पार्किन्सन्स रखा गया।

16 जुलाई 1905 – बागेरहाटर (अब बांग्लादेश) में एक जनसभा में ब्रिटिश सामान के बहिष्कार के प्रस्ताव को पहली बार मंजूरी दी गई।

16 जुलाई 1925 –इराक में राजा फैसल ने बगदाद में पहली संसद स्थापित की।

16 जुलाई 1925 – नेशनल जियोग्राफिक ने पहली बार समुद्र के भीतर के दृश्यों की प्राकृतिक रंगीन फोटो निकाली।

16 जुलाई 1935 –में ओकलाहोम सिटी में पहला पार्किंग मीटर इंस्‍टॉल किया गया था.

16 जुलाई 1945 – अमेरिका ने परमाणु बम का पहला परीक्षण किया।

16 जुलाई 1951 – नेपाल को ब्रिटेन से आजादी मिली।

16 जुलाई 1969 – इंसान को चांद पर पहुंचाने की पहली कोशिश के तहत अमेरिका के केप केनेडी स्टेशन से अपोलो 11 अंतरिक्ष यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हुआ।

16 जुलाई 1990 – यूक्रेन ने स्वतंत्रता की घोषणा की।

16 जुलाई 1993 – में आज ही के दिन ब्रिटेन की खुफिया सेवा, एमआई5 के किसी सदस्य ने फोटो खिंचवा कर पहली बार औपचारिक रूप से जनता के सामने अपनी पहचान खोली थी.

16 जुलाई 1999 – जॉन एफ़. केनेडी के पुत्र जॉन एफ़. केनेडी जूनियर की विमान दुर्घटना में मृत्यु।

16 जुलाई 2003 – पाकिस्तान, सऊदी अरब और 53 अन्य इस्लामी देश, इजराइल को 2005 तक मान्यता देने पर राजी।

16 जुलाई 2006 – संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कोरिया पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित।

16 जुलाई 2007 – बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना वाजिद को धन वसूली के एक मामले में गिरफ़्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *