19 जून 1996 – बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच समझौता हुआ। 19 जून 1996 – प्रसिद्ध क्रिकेट अंपायर डिकी बर्ड को एम.सी.सी. की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया।
19 जून 1999 – कोलोन (जर्मनी) में समूह-8 (G8) की शिखर बैठक की शुरुआत हुई।
19 जून 2002 – इनामुल हक को पाकिस्तान का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
19 जून 2003 – फ़िनलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
19 जून 2005 – प्रसिद्ध पत्रिका फ़ोर्ब्स ने ओफ़्रा विनफ़्रे को दुनिया की 100 ताकतवर हस्तियों में पहला स्थान दिया।
19 जून 2006 – जापान ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर सख्त चेतावनी दी।
19 जून 2007 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सूचना मंत्री मोहम्मद अली दुर्रानी को पद से हटा दिया। 19 जून 2007 – एक रिपोर्ट में पाकिस्तान को विश्व के राजनीतिक रूप से 12वाँ सबसे अस्थिर देश घोषित किया गया।
19 जून 2008 – उत्तराखंड सरकार ने गंगा पर निर्माणाधीन पाला मनेरी (480 मेगावाट) और भैरोंघाटी (380 मेगावाट) जलविद्युत परियोजनाओं को स्थगित कर दिया। 19 जून 2008 – गाज़ा पट्टी में हिंसा रोकने के लिए इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हुआ।
🎂 19 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
19 जून 1871 – माधवराव सप्रे, राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी। 19 जून 1931 – सुदर्शन अग्रवाल, उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल। 19 जून 1948 – ओकरम इबोबी सिंह, भारतीय राजनीतिज्ञ व मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री। 19 जून 1970 – राहुल गांधी, भारतीय राजनेता व लोकसभा सांसद।
🕯️ 19 जून को हुए निधन
19 जून 1981 – डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय, भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक वैज्ञानिक। 19 जून 2018 – नेरेला वेणु माधव, प्रसिद्ध भारतीय मिमिक्री कलाकार। 19 जून 2021 – गुरुप्रसाद मोहापात्रा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और भारत सरकार के प्रभावशाली नौकरशाह।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
19 जून 1996 – बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच समझौता हुआ। 19 जून 1996 – प्रसिद्ध क्रिकेट अंपायर डिकी बर्ड को एम.सी.सी. की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया।
19 जून 1999 – कोलोन (जर्मनी) में समूह-8 (G8) की शिखर बैठक की शुरुआत हुई।
19 जून 2002 – इनामुल हक को पाकिस्तान का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।
19 जून 2003 – फ़िनलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
19 जून 2005 – प्रसिद्ध पत्रिका फ़ोर्ब्स ने ओफ़्रा विनफ़्रे को दुनिया की 100 ताकतवर हस्तियों में पहला स्थान दिया।
19 जून 2006 – जापान ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर सख्त चेतावनी दी।
19 जून 2007 – पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सूचना मंत्री मोहम्मद अली दुर्रानी को पद से हटा दिया। 19 जून 2007 – एक रिपोर्ट में पाकिस्तान को विश्व के राजनीतिक रूप से 12वाँ सबसे अस्थिर देश घोषित किया गया।
19 जून 2008 – उत्तराखंड सरकार ने गंगा पर निर्माणाधीन पाला मनेरी (480 मेगावाट) और भैरोंघाटी (380 मेगावाट) जलविद्युत परियोजनाओं को स्थगित कर दिया। 19 जून 2008 – गाज़ा पट्टी में हिंसा रोकने के लिए इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हुआ।
🎂 19 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति
19 जून 1871 – माधवराव सप्रे, राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी। 19 जून 1931 – सुदर्शन अग्रवाल, उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल। 19 जून 1948 – ओकरम इबोबी सिंह, भारतीय राजनीतिज्ञ व मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री। 19 जून 1970 – राहुल गांधी, भारतीय राजनेता व लोकसभा सांसद।
🕯️ 19 जून को हुए निधन
19 जून 1981 – डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय, भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक वैज्ञानिक। 19 जून 2018 – नेरेला वेणु माधव, प्रसिद्ध भारतीय मिमिक्री कलाकार। 19 जून 2021 – गुरुप्रसाद मोहापात्रा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और भारत सरकार के प्रभावशाली नौकरशाह।
Leave a Reply