Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

19 जून का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

19 जून 1996बौद्धिक संपदा क़ानून (आई.पी.आर.) पर चीन और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच समझौता हुआ।
19 जून 1996 – प्रसिद्ध क्रिकेट अंपायर डिकी बर्ड को एम.सी.सी. की आजीवन सदस्यता से सम्मानित किया गया।

19 जून 1999कोलोन (जर्मनी) में समूह-8 (G8) की शिखर बैठक की शुरुआत हुई।

19 जून 2002इनामुल हक को पाकिस्तान का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया गया।

19 जून 2003फ़िनलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री एनेली जाटिनमांकी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।

19 जून 2005 – प्रसिद्ध पत्रिका फ़ोर्ब्स ने ओफ़्रा विनफ़्रे को दुनिया की 100 ताकतवर हस्तियों में पहला स्थान दिया।

19 जून 2006जापान ने उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण मामले पर सख्त चेतावनी दी।

19 जून 2007पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने सूचना मंत्री मोहम्मद अली दुर्रानी को पद से हटा दिया।
19 जून 2007 – एक रिपोर्ट में पाकिस्तान को विश्व के राजनीतिक रूप से 12वाँ सबसे अस्थिर देश घोषित किया गया।

19 जून 2008उत्तराखंड सरकार ने गंगा पर निर्माणाधीन पाला मनेरी (480 मेगावाट) और भैरोंघाटी (380 मेगावाट) जलविद्युत परियोजनाओं को स्थगित कर दिया।
19 जून 2008गाज़ा पट्टी में हिंसा रोकने के लिए इज़रायल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता लागू हुआ।


🎂 19 जून को जन्मे प्रमुख व्यक्ति

19 जून 1871माधवराव सप्रे, राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी।
19 जून 1931सुदर्शन अग्रवाल, उत्तराखंड और सिक्किम के पूर्व राज्यपाल।
19 जून 1948ओकरम इबोबी सिंह, भारतीय राजनीतिज्ञ व मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री।
19 जून 1970राहुल गांधी, भारतीय राजनेता व लोकसभा सांसद।


🕯️ 19 जून को हुए निधन

19 जून 1981डॉ. सुभाष मुखोपाध्याय, भारत के प्रथम टेस्ट ट्यूब बेबी के जनक वैज्ञानिक।
19 जून 2018नेरेला वेणु माधव, प्रसिद्ध भारतीय मिमिक्री कलाकार।
19 जून 2021गुरुप्रसाद मोहापात्रा, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और भारत सरकार के प्रभावशाली नौकरशाह।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *