Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

27 जून का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

27 जून 1693: लंदन में महिलाओं की पहली पत्रिका ‘लेडीज मरकरी’ का प्रकाशन आरंभ हुआ, जो स्त्री शिक्षा और अभिव्यक्ति की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल थी।

27 जून 1838: ‘वंदे मातरम’ राष्ट्रगीत के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ। उनका साहित्य भारतीय नवजागरण की अमूल्य धरोहर है।

27 जून 1839: पंजाब के महान शासक महाराजा रणजीत सिंह का निधन हुआ। उन्होंने अपने शासनकाल में पंजाब को एक सशक्त और संगठित राज्य बनाया तथा अंग्रेजों को अपने साम्राज्य से दूर रखा।

27 जून 1940: सोवियत संघ की सेना ने रोमानिया पर आक्रमण किया, जिससे द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यूरोपीय सीमाओं में बड़ा बदलाव आया।

27 जून 1957: ब्रिटेन की मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि धूम्रपान से फेफड़ों का कैंसर होने की संभावना रहती है — यह विश्व में तंबाकू विरोधी चेतना का एक प्रमुख मोड़ था।

27 जून 1967: लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम (ATM) स्थापित किया गया, जिसने बैंकिंग की दुनिया में क्रांतिकारी परिवर्तन किया।

27 जून 1967: भारत में निर्मित पहले यात्री विमान ‘एचएस 748’ को इंडियन एयरलाइंस को सौंपा गया — यह भारतीय विमानन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।

27 जून 1991: युगोस्लाविया की सेना ने स्लोवेनिया के स्वतंत्र होने के मात्र 48 घंटे के भीतर उस पर हमला कर दिया, जिससे बाल्कन क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया।

27 जून 2002: जी-8 देशों ने रूस की परमाणु हथियार नष्ट करने की योजना पर सहमति जताई — यह वैश्विक परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक अहम कदम था।

27 जून 2003: अमेरिका में समलैंगिकता पर प्रतिबंध को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया गया, जिससे LGBTQ+ अधिकारों को संवैधानिक मान्यता मिली।

27 जून 2005: ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को वीटो रहित स्थायी सदस्यता देने का समर्थन किया, जो भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा का प्रतीक था।

27 जून 2008: माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया और परोपकार के क्षेत्र में नई दिशा में कार्य करना शुरू किया।

27 जून 2008: भारत और पाकिस्तान ने ईरानी गैस पाइपलाइन परियोजना में आ रही अड़चनों को दूर करने हेतु सहमति बनाई, जिससे दक्षिण एशिया में ऊर्जा सहयोग को बल मिला।

27 जून 2008: 1971 भारत-पाक युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाने वाले भारत के पूर्व थल सेनाध्यक्ष फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का निधन हुआ।

27 जून 2021: जम्मू के भारतीय वायुसेना अड्डे पर आतंकियों ने ड्रोन से विस्फोटक गिराए, जो भारत में ड्रोन के माध्यम से किया गया पहला बड़ा आतंकी हमला माना गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *