Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

28 जून का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

28 जून 1787 : ब्रिटिश-भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले सर हेनरी जी. डब्ल्यू. स्मिथ का जन्म हुआ।

28 जून 1838 : राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के रचयिता बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म।

28 जून 1838 : विक्टोरिया इंग्लैंड की महारानी बनीं।

28 जून 1846 : एडोल्फ सैक्स ने वाद्य यंत्र सेक्सोफोन को पेटेंट कराया।

28 जून 1857 : नाना साहेब ने बिठूर में स्वयं को पेशवा घोषित किया और अंग्रेजों को भारत से निकालने का आह्वान किया।

28 जून 1919 : वारसा की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।

28 जून 1921 : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव का जन्म हुआ।

28 जून 1926 : गोत्तलिब डैमलर और कार्ल बेन्ज की कंपनियों के विलय से मर्सिडीज-बेन्ज की शुरुआत हुई।

28 जून 1940 : बांग्लादेशी अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनुस का जन्म हुआ।

28 जून 1975 : भारत में आपातकाल के दौरान सबसे कठोर प्रेस सेंसरशिप लागू की गई।

28 जून 1981 : चीन ने कैलाश और मानसरोवर का रास्ता खोला।

28 जून 1981 : तेहरान में भीषण बम विस्फोट में इस्लामिक रिपब्लिकन पार्टी के 73 पदाधिकारी मारे गए।

28 जून 1986 : मिजो नेशनल फ्रंट से समझौता हुआ और लालडेंगा मिजोरम के मुख्यमंत्री बने।

28 जून 1986 : अविवाहित लड़कियों को भी मातृत्व अवकाश देने का कानून केंद्र सरकार ने बनाया।

28 जून 1995 : मध्यप्रदेश को ‘टाइगर स्टेट’ घोषित किया गया।

28 जून 1996 : भारत ने गाजा सिटी में अपना राजनयिक मिशन खोला।

28 जून 2003 : इज़राइल और फ़िलिस्तीन ने पश्चिम एशिया में हिंसा रोकने पर सहमति दी।

28 जून 2005 : रूस ने ईरान के लिए छह परमाणु रिएक्टर बनाने की घोषणा की।

28 जून 2010 : हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे और मालगाड़ी से टकरा गए — इस हादसे में 149 यात्रियों की मौत और 100 से अधिक घायल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *