Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

7 मई 1663 : प्रसिद्ध नाटककार थामस किलिग्रू द्वारा निर्मित रायल थियेटर की लंदन में शुरूआत.

7 मई 1834ईस्ट इंडिया कंपनी ने कुर्ग राज्य पर कब्जा कर लिया.

7 मई 1861 : प्रसिद्ध बांग्ला कवि, कहानीकार, गीतकार, संगीतकार, नाटककार और निबंधकार और चित्रकार गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर का जन्म. उन्हें 1913 में साहित्य का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया.

7 मई 1907बम्बई में बिजली से चलने वाली पहली ट्राम कार चलाई गई.

7 मई 1924 – अल्लूरी सीताराम राजू का निधन। अल्लूरी सीतारमन प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे।

7 मई 1973 : ईटानगर को पूर्वोत्तर के खूबसूरत प्रांत अरुणाचल प्रदेश की नई राजधानी बनाने का काम शुरू किया गया.

7 मई 1976: एलेक्ज़ेंडर ग्राहम बेल को अपने आविष्कार का पेटेंट मिला जिसे उन्होंने “टेलीफ़ोन” (दूरभाष) का नाम दिया।

7 मई 1989 – भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी के ख़िलाफ़ ईरानी फ़तवे के बाद ब्रिटेन और ईरान के बीच राजनयिक सम्पर्क टूट गया।

7 मई 2001- प्रेम धवन का निधन जो हिंदी सिनेमा जगत् के मशहूर गीतकार थे।

7 मई 2020 : देश में कोविड-19 से संक्रमण के मामले 56,000 के पार पहुंचे. मृतकों की संख्या 1,800 से पार पहुंच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *