13 जनवरी 1610 – इतालवी खगोलविद, भौतिकविद एवं गणितज्ञ गैलीली गैलिलियो ने बृहस्पति के चौथे उपग्रह कैलिस्टो की खोज की।
13 जनवरी 1709 – मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फर ने अपने तीसरे भाई काम बख्श को हैदाराबाद में हराया।
13 जनवरी 1818 – उदयपुर के राणा ने मेवाड़ प्रांत की रक्षा के लिये ब्रिटिश सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
13 जनवरी 1842 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की सेना के अधिकारी डॉ. विलियम ब्राइडन ‘आंग्ल अफ़गान युद्ध’ में जिंदा बचे रहने वाले इकलौते ब्रिटिश सदस्य रहे।
13 जनवरी 1889 – असम में युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका ‘जोनाकी का प्रकाशन शुरु किया।
13 जनवरी 1910 – पहली बार रेडियो का प्रसारण हुआ था. यह प्रसारण 20 किलोमीटर दूर समंदर में मौजूद जहाज पर भी सुना जा सकता था।
13 जनवरी 1930 – पहली बार मिकी माउस कॉमिक स्ट्रिप का प्रकाशन हुआ।
13 जनवरी 1938 – देश के जाने-माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार का जन्म हुआ था।
13 जनवरी 1948 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया।
13 जनवरी 1949 – अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का जन्म हुआ था।
13 जनवरी 1964 – भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।
13 जनवरी 1966 – अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
13 जनवरी 1978 – नासा ने पहली अमेरिकन महिला अंतरिक्षयात्री का चयन किया।
13 जनवरी 2009- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनाए गए।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
13 जनवरी 1610 – इतालवी खगोलविद, भौतिकविद एवं गणितज्ञ गैलीली गैलिलियो ने बृहस्पति के चौथे उपग्रह कैलिस्टो की खोज की।
13 जनवरी 1709 – मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फर ने अपने तीसरे भाई काम बख्श को हैदाराबाद में हराया।
13 जनवरी 1818 – उदयपुर के राणा ने मेवाड़ प्रांत की रक्षा के लिये ब्रिटिश सेना के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
13 जनवरी 1842 – ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की सेना के अधिकारी डॉ. विलियम ब्राइडन ‘आंग्ल अफ़गान युद्ध’ में जिंदा बचे रहने वाले इकलौते ब्रिटिश सदस्य रहे।
13 जनवरी 1889 – असम में युवाओं ने अपनी साहित्यिक पत्रिका ‘जोनाकी का प्रकाशन शुरु किया।
13 जनवरी 1910 – पहली बार रेडियो का प्रसारण हुआ था. यह प्रसारण 20 किलोमीटर दूर समंदर में मौजूद जहाज पर भी सुना जा सकता था।
13 जनवरी 1930 – पहली बार मिकी माउस कॉमिक स्ट्रिप का प्रकाशन हुआ।
13 जनवरी 1938 – देश के जाने-माने संतूर वादक पंडित शिवकुमार का जन्म हुआ था।
13 जनवरी 1948 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता बनाये रखने के लिये आमरण अनशन शुरू किया।
13 जनवरी 1949 – अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय विंग कमांडर राकेश शर्मा का जन्म हुआ था।
13 जनवरी 1964 – भारत के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंदू और मुसलमानों के बीच भयानक सांप्रदायिक दंगे हुए थे जिनमें कम से कम 100 लोग मारे गए थे और 400 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे।
13 जनवरी 1966 – अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
13 जनवरी 1978 – नासा ने पहली अमेरिकन महिला अंतरिक्षयात्री का चयन किया।
13 जनवरी 2009- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुख़ अब्दुल्ला नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष बनाए गए।
Leave a Reply