Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

17 अप्रैल 1799 – श्रीरंगपट्टनम की घेराबंदी शुरू, 4 मई को टीपू सुल्तान की मौत के साथ इसका अंत हुआ।

17 अप्रैल 1815 – आज ही के दिन इंडोनेशिया का तमबोरा ज्वालामुखी विस्फोट होने से 1 लाख लोगों से अधिक की मौत हो गई थी।

17 अप्रैल 1899 – कोलकाता को पनबिजली मिली थी।

17 अप्रैल 1947 – श्रीलंका के महानतम खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन का जन्म।

17 अप्रैल 1961 – आज ही के दिन भारत के बिलियर्ड्स और स्नूकर गीत सेठी का जन्म हुआ था।

17 अप्रैल 1975 – भारत के दूसरे राष्ट्रपति एस. राधाकृष्णन का निधन।

17 अप्रैल 1977 – स्वतंत्र पार्टी का जनता पार्टी में विलय।

17 अप्रैल 1983 – एसएलवी 3 राकेट ने दूसरे रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की निकट कक्षा में स्थापित किया।

17 अप्रैल 1993 – अंतरिक्ष यान एसटीएस-56 डिस्कवरी धरती पर वापस लौटा।

17 अप्रैल 2005 – आज ही के दिन साहित्यकार, उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे विष्णु कांत शास्त्री का निधन हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *