सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
23 जुलाई 1555 – सरहिंद में सिकन्दर सूरी को हराकर मुगल शासक हुमायूं 23 जुलाई दिल्ली पहुंचाm
23 जुलाई 1829 – अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया था, जिसने टाइपराइटर की नींव रखी।
23 जुलाई 1877 – हवाई में पहली टेलीफोन और टेलीग्राफ लाईन बिछायी गई।
23 जुलाई 1881 – अंतर्राष्ट्रीय जिम्नास्टिक संघ ने खेल परिसंघ की स्थापना की। यह विश्व का सबसे पुराना खेल परिसंघ है।
23 जुलाई 1903 – मोटर कंपनी फोर्ड ने अपनी पहली कार बेची थी।
23 जुलाई 1927- भारत में नियमित रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई से हुई।
23 जुलाई 1983 – आज ही के दिन शुरू हुए तमिल टाइगर्स के नाम से विख्यात एलटीटीई विद्रोहियों और श्रीलंका सरकार के बीच 26 सालों तक चले गृह युद्ध में हजारों जानें गईं।
23 जुलाई 1998 – संयुक्त राज्य अमेरिका ने सात भारतीय वैज्ञानिकों को देश छोड़ने के लिए आदेश दिया।
23 जुलाई 2001- मेघावती सुकर्णोपुत्री इंडोनेशिया की राष्ट्रपति बनीं थी।
23 जुलाई 2004 – कॉमेडी के बादशाह महमूद अली का निधन 23 जुलाई 2004 को हुआ।
23 जुलाई 2012 – स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका का लक्ष्मी सहगल निधन।