• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

27 जुलाई का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

27 जुलाई 1789 – पहली फेडरल एजेंसी द डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन अफेयर्स की स्‍थापना हुई थी।

27 जुलाई 1889 – इंडियन नेशनल कांग्रेस की शाखा ब्रिटिश इंडिया कमिटी को लंदन में दादाभाई नौरोजी, विलियम वेडरबर्न, डब्ल्यू एस कैन और विलियम डिग्बी के नेतृत्व में खोला गया।

27 जुलाई 1987 – बाल गंगाधर तिलक पहली बार गिरफ्तार किये गये।

27 जुलाई 1921 – प्रेडरिक बैंटिन के नेतृत्व में टोरंटो विश्वविद्यालय के जीव-रसायनज्ञों ने इंसुलिन के खोज की घोषणा की।

27 जुलाई 1949 – कार्टून चरित्र बग्स बनी पहली बार चलचित्र ए वाइल्ड हेयर में पर्दे पर आया।

27 जुलाई 1976 – चीन के तंगशान में हुए विनाशकारी भूकंप में 2,40,000 लोग मारे गए।

27 जुलाई 1982 – प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की लगभग 11 साल में पहली अमेरिकी यात्रा हुई।

27 जुलाई 1987 – आज ही के दिन खोजकर्ताओं ने टाइटेनिक का मलबा खोजा था।

27 जुलाई 1994 –निशानेबाज जसपाल राणा ने विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

27 जुलाई 2007– ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने लगभग 40,000 साल पहले पाये जाने वाले विशालकाय जीव वोमबैट के जवड़े का जीवाश्म मिलने का दावा किया।

27 जुलाई 2008 – सीपीएन-यूएमएल नेता सुभाष नेमवांग को नेपाली राष्ट्रपति रामबरन यादव ने नवर्निवाचित संविधान सभा के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *