Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

10 अगस्त का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

10 अगस्त 1809 – इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली।

10 अगस्त 1822 – सीरिया में आए भूकंप से लगभग 20,000 लोगों की मौत हो गयी।

10 अगस्त 1831 – कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान आया था जिससे 1500 लोगों की मौत हो गई थी।

10 अगस्त 1894 – देश के चौथे राष्ट्रपति वी.वी.गिरी का जन्म हुआ था।

10 अगस्त 1966 – अमेरिका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने के लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा था।

10 अगस्त 1962 – बच्‍चों का च‍हेता स्‍पाइडर मैन कॉमिक बुक ‘अमेजिंग फैंटेसी’ में नजर आया।

10 अगस्त 1977 – ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने कड़ी सुरक्षा के बीच 11 साल के बाद उत्तरी ऑयरलैंड की यात्रा की थी।

10 अगस्त 1979 – उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का प्रक्षेपण किया गया।

10 अगस्त 1990 – लगभग एक वर्ष तीन महीने की यात्रा के बाद अमेरिका का अंतरिक्ष यान मगैलन शुक्र ग्रह पर पहुंचा लेकिन उतरने के कुछ ही समय बाद उसका कैलिफोर्निया स्थित संचालन केंद्र से संपर्क टूट गया था।

10 अगस्त 2004 – संयुक्त राष्ट्र (यूएन) और सूडान के बीच दार्फुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर हुए।

10 अगस्त 2006 – श्रीलंका में तमिल विद्रोहियों पर सैन्य कार्रवाई में 50 नागरिक मारे गये।

10 अगस्त 2008 – अमरनाथ ज़मीन विवाद सुलझाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनीधिमण्डल की बैठक में उच्च न्यायालय के वर्ष 2005 के आदेश को लागू करने पर सहमति बनी।

10 अगस्त 2008 – चेन्नई के एक लैब में एंटी एड्स वैक्सीन का सफल परीक्षण किया गया।

10 अगस्त 2010 – भारत ने उपग्रह स्थिति तंत्र आधारित विमान प्रचालन तंत्र ‘गगन’ का सफल परीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *