• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

16 अगस्त का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

16 अगस्त 1691 : अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज।

16 अगस्त 1777 : अमेरिका ने ब्रिटेन को बेनिंगटन के युद्ध में हराया।

16 अगस्त 1787 : तुर्की ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की।

16 अगस्त 1906 : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में भीषण भूकंप में बीस हजार लोगों की मौत।

16 अगस्त 1924 : नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर।

16 अगस्त 1946 : बंगाल में बड़े पैमाने पर दंगे भड़के, जिसमें हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

16 अगस्त 1960 : साइप्रस को ब्रिटेन से मुक्ति मिली। वहां इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है।

16 अगस्त 1970: हिन्दी फिल्मों की मशहूर हिरोइन और यूएन की पॉपुलेशन फंड की गुडविल एंबेसडर मनीषा कोईराला का जन्मदिन

16 अगस्त 1990 : चीन ने अपना पहला परमाणु परीक्षण किया।

16 अगस्त 2000 : वेरेण्टर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त।

16 अगस्त 2001: हब्बल अंतरिक्ष टेलिस्कोप का इस्तेमाल करके सौर मंडल के बाहर स्थित एक ग्रह को खोजा था.

16 अगस्त 2003 : लीबिया ने लाकरवी बम विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली।

16 अगस्त 2008 : कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अफ़सरों को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

16 अगस्त 2012 : विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनयिक शरण दी।

16 अगस्त 2018: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *