विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
कथित रूप से अपहृत एक नाबालिग युवती के मामले के आरोपी को सख्त सजा दिए जाने की मांग को लेकर रविवार की सुबह दर्जनों जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता थाना पहुंचे। वहीं पुलिस से त्वरित कारवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। सदर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से कथित रूप से अपहृत नाबालिग मामले में आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कारवाई किए जाने की मांग को लेकर आज दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता सदर थाना पहुंचे। बीते दिनों नाबालिग की गुमशुदगी को लेकर युवती की मां के द्वारा स्थानीय युवक मो साहेब के खिलाफ बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुए बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई गई थी। पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कारवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया गया है। थाना पहुंचे लोगो ने कहा की नाबालिग को बहला फुसलाकर जिस तरह ले जाया गया यह अत्यंत ही दुभाग्यपूर्ण घटना है और आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने लड़की की सकुशल बरामदगी होने पर थाना अध्यक्ष सुमन सिंह का आभार जताया है। थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने लोगो को उचित कारवाई का भरोसा दिया है। फिलहाल पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है। थाना पहुंचने वालो में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व भाजपा विधायक सिकंदर सिंह, बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, पार्षद संजय पासवान, विशाल कुमार उर्फ डब्बा, दीपक कुमार, अरविंद कुमार, पवन सिंह , अजीत दास , अनिल सिंह, गगन दीप सिंह, राजा सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे।