Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एंव देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

2 दिसंबर 1804 – नेपोलियन बोनापार्ट की फ्रांस के सम्राट के तौर पर ताजपोशी की गई।

2 दिसंबर 1855 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष एन.जी. चन्दावरकर का जन्म हुआ

2 दिसंबर 1911 – जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी भारत आने वाले ब्रिटेन के पहले राजा, रानी बनें। उनके बंबई (अब मुंबई) आगमन की याद में गेटवे ऑफ इंडिया बनाया गया।

2 दिसंबर 1918 – भारत के प्रमुख शिक्षाशास्त्री गुरुदास बनर्जी का निधन हुआ।

2 दिसंबर 1976 – फिदेल कास्त्रो क्यूबा के राष्ट्रपति बने।

2 दिसंबर 1971 – अरब प्रायद्वीप के छह क्षेत्रों ने मिलकर संयुक्त अरब अमीरात की स्थापना की। फरवरी 1972 में इनमें एक सातवां देश भी शामिल हुआ।

2 दिसंबर 1981 – अमेरिकी गायिका ब्रिटनी स्पियर्स का जन्म।

2 दिसंबर 1988 – बेनजीर भुट्टो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभाला।

2 दिसंबर 1989 – विश्वनाथ प्रताप सिंह देश के सातवें प्रधानमंत्री बने।

2 दिसंबर 1999 – भारत में बीमा क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को मंजूरी मिली।

2 दिसंबर 2003 – बोस्नियाई सर्ब के पूर्व सैन्य कमांडर मोमिर निकोलिक को हेग स्थित संयुक्त राष्ट्र की युद्धापराध अदालत ने 1995 के नरसंहार के लिए दोषी ठहराया और 27 साल कैद की सजा सुनाई।

2 दिसंबर 2005 – पाकिस्तान सरकार ने मदरसों द्वारा धार्मिक नफरत फैलाने एवं आतंकवाद के लिए प्रेरणा देने वाले शिक्षा एवं साहित्य के प्रकाशन पर रोक के लिए क़ानून बनाया।

2 दिसंबर2006 – फिलीपीन में ज्वालामुखी का मलबा गिरने से 208 लोगों की मौत, 261 अन्य घायल।

2 दिसंबर 2008 – पंजाब नेशनल बैंक ने एफसीएनआर ब्याज दरों में कटौती की।

2 दिसंबर 2012 – हिंदी सिनेमा की चरित्र अभिनेत्री प्रीति गांगुली का निधन हुआ।

2 दिसंबर 2020 – देश में कोविड-19 के 31,118 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या 94.62 लाख से ज्यादा हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *