• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

15 सितंबर 1860- भारत के सबसे बड़े इंजीनियर समझे जाने वाले एम विश्वेश्वरैया का जन्‍म हुआ. इसे देश में इंजीनियर्स डे के तौर पर मनाया जाता है.

15 सितंबर 1876- शरद चंद्र चट्टोपाध्‍याय का जन्‍म हुआ.

15 सितंबर 1890- हरक्‍यूल पॉयरॉट, मिस मार्पल और पार्क पाइन जैसे जासूसी किरदारों में जान डालने वाली अगाथा क्रिस्‍टी का जन्‍म हुआ था.

15 सितंबर 1909- तमिल नेताओं में सबसे ऊंचा कद रखने वाले सी एन अन्‍नादुरई का जन्‍म हुआ था.

15 सितंबर 1927 – प्रसिद्ध कवि एवं साहित्यकार सर्वेश्वर दयाल सक्सेना का जन्म हुआ।

15 सितंबर 1940- द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन की वायुसेना ने दावा किया कि इसने हिटलर की जर्मन वायुसेना को शिकस्त दे दी है.

15 सितंबर 1948- स्वतंत्र भारत का पहला ध्वजपोत आईएनएस दिल्ली बंबई (अब मुंबई) के बंदरगाह पर पहुंचा।

15 सितंबर 1971- हरी-भरी और शांति पूर्ण दुनिया के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीस की स्थापना की गई।

15 सितंबर 1981- वानुअतु संयुक्त राष्ट्र संघ का सदस्य बना।

15 सितंबर 1982 – लेबनान के निर्वाचित राष्ट्रपति बशीर गेमायेल की पदासीन होने से पहले ही बम विस्फोट में हत्या।

15 सितंबर 2001- अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति को अफगानिस्तान पर सैनिक कार्यवाही की मंजूरी दी।

15 सितंबर 2002- न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के अवसर पर भारत, चीन एवं रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक आयोजित।

15 सितंबर 2003- सिंगापुर के मुद्दे पर विकासशील देशों के भड़क उठने से डब्ल्यूटीओ वार्ता विफल।

15 सितंबर 2004- ब्रिटिश नागरिक गुरिंदर चड्ढा को ‘वुमन आफ द ईयर’ सम्मान।

15 सितंबर 2008- अमरीका के सबसे बड़े बैंकों में से एक लीमैन ब्रदर्स ने अपने आप को दिवालिया घोषित कर दिया. यह अब तक की अमरीकी इतिहास कि दिवालिया होने की सबसे बड़ी घटना थी. लीमैन का दिवालिया होना वैश्विक मंदी के कारकों में से एक था.

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *