सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
4 जून 1039 – हेनरी III रोम का बादशाह बना।
4 जून 1845 – मैक्सिकन-अमेरिका युद्ध शुरू हुआ।
4 जून 1944 – अमेरिकन आर्मी ने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान रोम में प्रवेश किया।
4 जून 1959 – सी राजगोपालाचारी ने स्वतंत्र पार्टी बनाने की घोषणा की।
4 जून 1964 – मालदीव ने संविधान का निर्माण किया।
4 जून 1984 – सिखों के धर्म स्थल पंजाब के अमृतसर मे स्थित स्वर्ण मन्दिर मे ऑपरेशन ब्लू-स्टार को भारतीय सेना ने अंजाम दिया था।
4 जून 1989- चीन की राजधानी बीजिंग में तियानानमेन चौक पर शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे नागरिकों का हिंसक दमन किया गया. इस दमन का पूरे विश्व में विरोध हुआ.
4 जून 1997- दूरसंचार उपग्रह 2डी कक्ष में पहुंचा।
4 जून 2001 – नेपाल में ज्ञानेंद्र वीर बिक्रम शाह ने अपने भाई और बेटे की मौत के बाद सत्ता संभाली।
4 जून 2003 – डोमीनिक गणराज्य की 18 वर्षीय सुन्दरी एमीलिया वेगा मिस यूनीवर्स’ बनीं।
4 जून 2005 – लालकृष्ण आडवाणी ने कराची में मोहम्मद जिन्ना को धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति बताया।
4 जून 2006 – यूगोस्लाविया के पूर्व गणराज्य मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
4 जून 2008 – हरियाणा सरकार ने पारिवारिक पेंशन का लाभ 25 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों को भी देने की घोषणा की।
4 जून 2008 – न्यूयार्क की सीनेटर हिलैरी क्लिंटन को पछाड़ते हुए बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की।
4 जून 2011 – अल कायदा का वरिष्ठ कमांडर इलियास कश्मीरी वजीरिस्तान (पाकिस्तान) के कबाइली इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया।
4 जून 2011- मध्य इराक की एक मस्जिद और एक अस्पताल में बमों से किए गए हमले में 24 लोगों की मौत हो गई।