• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

 16 जून 1606 – जहाँगीर के शासनकाल में गुरु अर्जुन देव को लाहौर (पाकिस्तान) में भयंकर यातना देकर मार डाला गया।
 

16 जून 1857 – मोरार का युद्ध समाप्त होता है

16 जून 1858 – प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान मोरार की लड़ाई लड़ी गई।

16 जून 1890 – अमेरिका में दूसरा मैडिसन स्क्वाॅयर गार्डन  खोला गया।

16 जून 1903 – नॉर्वे के रोल्ड अमंडसेन ने  कनाडा के द्वीपों को पार अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाले समुद्री मार्ग की खोज की। इस रास्ते को नॉर्थवेस्ट पैसेज कहते हैं।

16 जून 1903 – फोर्ट मोटर कंपनी  चालू हुई।

16 जून 1911 – IBM कंपनी की स्‍थापना न्‍यूयॉर्क में हुई। पहले इसका नाम Computing-Tabulating-Recording Company था।

16 जून 1923 – साइबेरिया में याकुट विद्रोह और रूसी नागरिक युद्ध समाप्त हो गया।

16 जून 1963 – 26 वर्षीय रूसी महिला लेफ्टिनेंट वलेंटीना तेरेशकोवा अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरने वाली दुनिया की पहली महिला थीं।

16 जून 1976 – दक्षिण अफ्रिका के टोएटा में दस हजार काले स्कूली छात्रों ने  अपनी खराब गुणवत्ता वाली शिक्षा के खिलाफ तथा अपनी भाषा में बात करने के अधिकार के लिए लगभग आधा मील लंबा प्रदर्शन किया। इसमें सौ से अधिक छात्रों को गोली मार दी गई तथा हजार से अधीक घायल हो गए।
 
16 जून 1983 – छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई।

16 जून 1992 – ‘डायना-ए ट्रू स्टोरी’ के नाम से प्रकाशित किताब में बताया गया कि डायना ने पिछले दस साल में कई बार आत्महत्या करने की कोशिश की।

16 जून 1999 – थांबो म्बेकी दक्षिण अफ्रीका के दूसरे राष्ट्रपति  चुने गए।

16 जून 2006 – नेपाल में  माओवादी अंतरिम सरकार में शामिल होने पर सहमत।

16 जून 2007 – सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला  बनीं।

16 जून 2007 – एड्स पर जागरूकता फैलाने के लिए शिल्पा को  सिल्वर स्टार अवार्ड से नवाजा गया।

16 जून 2008 – उत्तर प्रदेश राज्य वित्त मंत्रालयों का एक पैनल पेट्रोलियम ईधनों पर बिक्रीकर में कटौती पर सहमत हुआ।

16 जून 2008 – मशहूर शायर वसीम बरेलवी को प्रथम फ़िराक़ गोरखपुरी पुरस्कार प्रदान किया गया।

16 जून 2008 – विश्व में इस्पात बनाने की सबसे बड़ी कम्पनी आर्सेलर मित्तल ने  अमेरिकी कम्पनी बंभू स्टील का अधिग्रहण किया।

16 जून 2008 – प्रमुख माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ़ प्रचंड को नेपाल में शान्ति के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान डॉक्टर दिली रमण रेगमी राष्ट्रीय शांति पुरस्कार प्रदान किया गया।

16 जून 2008 – कैलिफोर्निया में समलैंगिक जोड़े को शादी करने का लाइसेंस  दिया गया।

16 जून 2012 – चीन ने  स्‍पेसक्राफ्ट Shenzhou 9 को लांच किया।

16 जून 2012 – यूनाइटेट स्‍टेट एयरफोर्स रोबोटिक बोइंग X-37B spaceplane अपना मिशन पूरा कर  पृथ्‍वी पर वापस लौटा।

16 जून 2012 – बहुराष्ट्रीय शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने  म्यांमार में 60 वर्षों के बाद कारोबार शुरू किया।

16 जून 2012 – महाराष्ट्र के उस्मानाबाद में बस के खाई में गिरने से 30 लोगों की मौत हुई और 15 लोग घायल हुये।

16 जून 2013 – इराक में  हुये सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 20 लोग मारे गये।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *