• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज , वेब डेस्क।

23 जून 1757 – को ब्रिटिश सेना और सिराज उद-दौला के बीच प्लासी की लड़ाई शुरू हुई, जहां अंग्रेजों ने बंगाल पर नियंत्रण हासिल किया।

23 जून 1761 – महान् मराठा पेशवा बालाजी बाजीराव की मृत्यु 23 जून 1761 को हुई।

23 जून 1868 – क्रिस्‍टोफर एल शोल्‍स को टाइपराइटर के लिए पेटेंट मिला था।

23 जून 1901 – भारत के अमर शहीद प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी का जन्म 23 जून 1901 को हुआ।

23 जून 1912 – अंग्रेज़ी गणितज्ञ और कम्प्यूटर वैज्ञानिक एलेन ट्यूरिंग का जन्म 23 जून 1912 को हुआ।

23 जून 1914 – भारतीय राजनेता तथा समाज सुधारक गंगाप्रसाद वर्मा का निधन 23 जून 1914 को हुआ।

23 जून 1930 –  साइमन कमीशन ने एक संघीय भारत और लंदन में बर्मा को अलग करने की सिफारिश की।

23 जून 1934 – गांधीवादी विचारक और सामाजिक कार्यकर्ता चण्डी प्रसाद भट्ट का जन्म 23 जून 1934 को हुआ।

23 जून 1980 – में आज ही के दिन ‍विमान हादसे में नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य संजय गांधी की मृत्‍यु हो गई थी.

23 जून 1983 – पोप जॉन पॉल द्वितीय ने पोलैंड के स्वतंत्र मजदूर संघ आंदोलन ‘सॉलिडैरिटी’ के संस्थापक और नेता लेच वालेसा से निजी मुलाकात की थी

23 जून 1985 – एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के करीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 329 यात्री मारे गए थे.

23 जून 1992 – न्यूयॉर्क के सबसे बड़े माफिया परिवार के मुखिया जॉन गोत्ती को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

23 जून 1995 – आज ही क‍े राेज वैज्ञानिक डाॅ: जोनास साल्‍क ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

23 जून 2008 – प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चयन समिति ने सिफ़ारिश की।

23 जून 2014 – गुजरात का ‘रानी की वाव’ और हिमाचल का ‘ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क’ विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ।

23 जून 2017- मोहम्मद बिन नायफ के बाद मोहम्मद बिन सलमान सउदी अरब के नए उत्तराधिकारी नियुक्त।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *