सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
24 जुन 451 – हैली के धूमकेतु के 10 वें रिकॉर्डेड पेरीहेलियन मार्ग को देखा गया ।
24 जुन 1564 – भारत (India) की वीरांगना महारानी दुर्गावती (Veerangana Maharani Durgavati) मुगलों से जंग के दौरान शहीद हुई।
24 जुन 1571 – गिमुएल लोपेज डी लेगाजी ने फिलीपींस की राजधानी मनीला को खोज लिया ।
24 जुन 1717- प्रथम मेसोनिक ग्रैंड लॉज, प्रीमियर ग्रैंड लॉज ऑफ़ ऑगलैंड, लंदन में स्थापित किया गया था।
24 जुन 1725 – डब्लिन में आयरलैंड के ग्रैंड लॉज की पहली बैठक हुई, यह विश्व का फ्रीमिसनरी में दूसरा सबसे वरिष्ठ ग्रांड लॉज बना।
24 जुन 1731- फिलाडेल्फिया के फ्रीमेसन और मेयर विलियम एलेन को पेंसिल्वेनिया के प्रांतीय ग्रैंड मास्टर नियुक्त किया गया।
24 जुन 1793 – फ्रांस (France) ने पहली बार रिपब्लिकन संविधान को अपनाया।
24 जुन 1901 – पाब्लो पिकासो ने पेरिस में अपनी पहली प्रदर्शनी खोली।
24 जुन 1918 – कनाडा (Canada) में मॉन्ट्रियल से टोरंटो के बीच पहली एयरमेल सेवा की शुरुआत हुई।
24 जुन 1948 – विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पहली विश्व स्वास्थ्य परिषद जीनेवा में आयोजित की गई।
24 जुन 1961 – भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
24 जुन 1963 – डाक एवं टेलिग्राफ विभाग ने राष्ट्रीय टेलेक्स सेवा की शुरूआत की।
24 जुन 1986 – सरकार ने घोषणा की है कि अविवाहित माता अपनी रोजगार योजना के तहत भी मातृत्व अवकाश प्राप्त करेगी।
24 जुन 1990 – रक्षा वैज्ञानिकों ने देश की पहली तीसरी पीढ़ी के एंटी टैंक मिसाइल ‘एनएजी’ (NAG) की सफलतापूर्वक जांच की।
24 जुन 2006 – फिलीपीस (Philippus) में मौत की सजा को खत्म किया गया।
24 जून 2010 – जूलिया गिलार्ड ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी।