• Fri. Dec 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

आज का इतिहास एवं देश विदेश की महत्वपूर्ण घटनाएं।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

4 जुलाई 1760 – मीर जाफर का पुत्र मिरान पटना में गंडक नदी के किनारे मारा गया।

4 जुलाई 1776 – अमेरिकी कांग्रेस ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता से घोषणा की।

4 जुलाई 1776 – अमेरिका की आजादी के तौर पर जाना जाता है. अमेरिकी आजादी के सौ साल पूरे होने पर 1876 में फ्रांस ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी तोहफे में दी थी. इस पर अमेरिकी स्वतंत्रता की तिथि 4 जुलाई 1776 अंकित है।

4 जुलाई 1789 – -ईस्ट इंडिया कंपनी ने टीपू सुलतान के खिलाफ निजाम और पेशवा के साथ एक संधि की।

4 जुलाई 1865 – मशहूर अंग्रेजी उपन्‍यास एलिस इन वंडरलैंड का प्रकाशन हुआ था।

4 जुलाई 1810 – फ्रांसिसी सेनाओं ने एम्सटर्डम पर कब्जा किया

4 जुलाई 1827 – न्यूयार्क से दासत्व खत्म करने की घोषणा हुई।

4 जुलाई 1881 – सिलिगुड़ी और दार्जिलिंग के बीच छोटी पटरी पर ‘टॉय ट्रेन’ चलाई गई।

4 जुलाई 1902 – भारतीय मनीषी विवेकानंद का निधन हुआ

4 जुलाई 1946– फिलीपीन को अमेरिका से स्वतंत्रता मिली।

4 जुलाई 1947 – आज ही के दिन ब्रिटिश पार्लियामेंट के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके तहत देश का भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ।

4 जुलाई 1963 – तिरंगे का डिजाइन बनाने वाले स्‍वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया का निधन।

4 जुलाई 1986 – सुनील गावस्कर ने 115वां क्रिकेट टेस्ट मैच खेलकर नया रिकार्ड बनाया।

4 जुलाई 1997 – नासा का पाथफाइंडर स्पेस प्रोब मंगल की सतह पर उतरा।

4 जुलाई 1999 – भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति ने विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप की युगल स्पर्धा में खिताब जीता।

4 जुलाई 2010 – एक परीक्षा पत्र में कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने के आरोप की वजह से आठ हमलावरों ने एक प्रोफ़ेसर पर हमला कर उनके हाथ काट दिए।

4 जुलाई 2012 – सर्न के वैज्ञानिकों ने बताया कि उन्होंने नए कण हिग्स बोसॉन की खोज कर ली है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *