सारस न्यूज़ टीम
आज आकाश में एक रोचक घटना लोगों को दिखाई पड़ेगी। 14 अगस्त रविवार को पृथ्वी से शनि ग्रह की दूरी बहुत कम रह जाएगी। हालांकि यह दूरी फिर भी एक अरब 20 करोड़ किलोमीटर की होगी।
पृथ्वी और शनि की दूरी प्रतिदिन बदलती रहती है क्योंकि दोनों ही ग्रह अलग अलग कक्षा में सूर्य की परिक्रमा करते हैं। जब पृथ्वी और सनी एक दूसरे से सबसे दूर होते हैं तब उनके बीच की दूरी एकड़ अरब 65 करोड़ किलोमीटर की होती है।
ऐसे में जब आप अपनी छतों पर तिरंगा लहराए या अपने आसपास के घरों पर तिरंगा लहराते हुए देखें, तो एक नजर आसमान की तरफ भी करें और शनि ग्रह और उसके छल्ले को देखने का लुफ्त ले सकते हैं।
