सारस न्यूज, ठाकुरगंज।
सशस्त्र सीमा बल 12वीं बटालियन एवं ग्राम पंचायत खनियाबाद के तत्वाधान में खनियाबाद पंचायत के उ.म. विद्यालय लालपानी में “मेरी माटी,मेरा देश” “मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन” कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सीमा चौकी माफीटोला के कम्पनी कमांडर विद्या प्रकाश, मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम तथा एसएसबी 12 वीं बटालियन के जवानों व विद्यालय के शिक्षक एवं के द्वारा विद्यालय परिसर में पंच शपथ एवं सेल्फी, वसुधा वंदन एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम किया गया। बता दे की यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगी। मौके पर कंपनी कमांडेंट विद्या प्रकाश, रमेश चंद्रा नागरकोटी, मोनी बोरोन, रवि कुमार, राजीव कुमार, प्रवीण राय सरकार, सुजीत कुमार यादव, पवन कुमार, अल्बर्ट बारा, सुनील कुमार मिश्रा, अमरेश कुमार झा आदि एसएसबी के जवान, स्थानीय ग्रामीण, स्कूली बच्चे एवं शिक्षक शामिल थे।