Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी भातगाँव समवाय की ओर से ” मेरी माटी मेरा देश “अभियान के तहत निकली कलश यात्रा, प्रत्येक घर से एकत्र की गई मिट्टी।

विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।

एसएसबी 41वीं बटालियन भातगाँव समवाय की ओर से आज शनिवार को भातगाँव के क्षेत्र से ” मेरी माटी मेरा देश “ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समवाय इंपेक्टर दीपक शर्मा के नेतृत्व में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। वहीं कार्यक्रम के दौरान भातगाँव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह सहित सरपंच प्रतिनिधि मो० आरिफ, पंसस प्रतिनिधि मनोज गिरी, वार्ड सदस्य-02 राम निवास राय, पर्व उपसरपंच मुरारी सहनी सहित अन्य ग्रामीण शामिल होकर बैंड बाजा, देशभक्ति गानों, बैनर , पोस्टर तथा राष्ट्रीय ध्वज के साथ अमृत कलश यात्रा निकालकर प्रत्येक घर से मिट्टी एकत्र किये। जानकारी देते हुए समवाय इंपेक्टर दीपक शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय, एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की तरफ से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन ” मेरी माटी मेरा देश ” अभियान के तहत कलश यात्रा निकालने के लिए निर्देशित किया गया है। इस कार्यक्रम द्वारा क्षेत्र के प्रत्येक घर से कलश में मिट्टी एकत्र करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों के मन में देशप्रेम एवं देशभक्ति जगाना है। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुखिया प्रतिनिधि बृजमोहन सिंह ने कहा कि भारत सरकार का बहुत ही सराहनीय पहल है। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है। जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *