कटिहार डिवीजन के रेलवे एडीआरएम संजय सी द्वारा शुक्रवार को गलगलिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर क्रॉसिंग लाइन गुड्स गार्ड के निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीआरएम (एनजेपी) संजय सी व अन्य अधिकारियों ने स्टेशन परिसर क्षेत्र का दौरा कर आस पास के भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। पत्रकारों से बात चीत में एडीआरएम संजय सी ने बताया कि गलगलिया रेलवे स्टेशन का अपग्रेड्रेशन (सी) ग्रेड में हो गया है। जिससे यहां क्रॉसिंग लाइन गुड्स गार्ड का निर्माण होना है। कहा कि जल्द ही गलगलिया रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होकर अपने नए स्वरूप में नजर आएगा।
जानकारी के अनुसार करीब 30 करोड़ की लागत से गलगलिया रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होना तय है। वहीं गलगलिया स्टेशन में कुल तीन नए पटरी एवं नए रेलवे स्टेशन, गुड्स गार्ड यार्ड नए प्लेटफार्म क्रॉसिंग लाइन का निर्माण कराया जाएगा। गलगलिया रेलवे स्टेशन में क्रॉसिंग लाइन व गुड्स गार्ड के निर्माण की मांग यहाँ के लोगों ने उठाई थी जिसे अब पूरा किया जाना है। वहीं बालुरघाट ट्रेन ठहराव की माँग पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सांसद व विधायक से ठहराव की माँग कराई जाए जिसके आधार पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मौके पर सतीश ज्योतिष डीएम (3), आसिफ अली एरिया मैनेजर, रंजीत कुमार एडीएसटी किशनगंज, आलोक हजारिका एडीएन (2), मनोज कुमार प्लानिंग डिपांटमेंट, नवीन कुमार आरपीएफ इंचार्ज ठाकुरगंज सहित अन्य लोग मौजूद थे।
विजय कुमार गुप्ता, सारस न्यूज, गलगलिया।
कटिहार डिवीजन के रेलवे एडीआरएम संजय सी द्वारा शुक्रवार को गलगलिया रेलवे स्टेशन पहुंचकर क्रॉसिंग लाइन गुड्स गार्ड के निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एडीआरएम (एनजेपी) संजय सी व अन्य अधिकारियों ने स्टेशन परिसर क्षेत्र का दौरा कर आस पास के भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। पत्रकारों से बात चीत में एडीआरएम संजय सी ने बताया कि गलगलिया रेलवे स्टेशन का अपग्रेड्रेशन (सी) ग्रेड में हो गया है। जिससे यहां क्रॉसिंग लाइन गुड्स गार्ड का निर्माण होना है। कहा कि जल्द ही गलगलिया रेलवे स्टेशन का कायाकल्प होकर अपने नए स्वरूप में नजर आएगा।
जानकारी के अनुसार करीब 30 करोड़ की लागत से गलगलिया रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होना तय है। वहीं गलगलिया स्टेशन में कुल तीन नए पटरी एवं नए रेलवे स्टेशन, गुड्स गार्ड यार्ड नए प्लेटफार्म क्रॉसिंग लाइन का निर्माण कराया जाएगा। गलगलिया रेलवे स्टेशन में क्रॉसिंग लाइन व गुड्स गार्ड के निर्माण की मांग यहाँ के लोगों ने उठाई थी जिसे अब पूरा किया जाना है। वहीं बालुरघाट ट्रेन ठहराव की माँग पर उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा सांसद व विधायक से ठहराव की माँग कराई जाए जिसके आधार पर विचार विमर्श किया जाएगा।
मौके पर सतीश ज्योतिष डीएम (3), आसिफ अली एरिया मैनेजर, रंजीत कुमार एडीएसटी किशनगंज, आलोक हजारिका एडीएन (2), मनोज कुमार प्लानिंग डिपांटमेंट, नवीन कुमार आरपीएफ इंचार्ज ठाकुरगंज सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Leave a Reply