सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज जिले में कक्षा एक से लेकर प्लस टू तक सभी कक्षाओं में शिक्षकों की कमी दूर होगी। बीपीएससी से सरकार द्वारा जो बहाली का खाका तैयार किया गया है, उसमें किशनगंज जिले में 2869 शिक्षकों की बहाली होनी है। जिसमें वर्ग एक से पांच के लिए 1333, नौ-दस के लिए 508 व प्लस टू के लिए 1028 शिक्षक बहाल होंगे।
इसके लिए शिक्षा विभाग ने रोस्टर तैयार कर विभाग को भेज दिया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता ने बताया कि इस बार जिले को बड़े पैमाने पर शिक्षक मिलेंगे। कक्षा एक से लेकर प्लस टू तक के लिए शिक्षक बहाल किए जाएंगे। बीपीएससी के जरिए होनेवाली बहाली में जिले में 2869 शिक्षक बहाल किए जाएंगे। इन्होंने बताया कि शिक्षक बहाली को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर रोस्टर तैयार कर मुख्यालय को भेज दिया गया है। जिले में जो शिक्षक की बहाली होनी है, उसमें कक्षा एक से पांच तक के लिए 1333 शिक्षक होंगे। जिसमें 1009 सामान्य विषय, 314 उर्दू के लिए व 10 बांग्ला के लिए होंगे। हाईस्कूल यानि 8 से 10 कक्षा तक के लिए 508 शिक्षकों की बहाली होगी। जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान में से प्रत्येक के लिए 81-81 शिक्षक बहाल होंगे। उर्दू के लिए 50, अरबी के लिए 5, फारसी के लिए 8 व द्वितीय भारतीय भाषा के लिए 38 सीट आवंटित हैं।
इसी तरह प्लस टू के लिए 1028 शिक्षकों की बहाली होगी। प्लस टू में 31 विषयों के लिए शिक्षकों की बहाली होगी। जिनमें हिन्दी, गणित, भौतिकी, रसायन, बोटनी, जुलोजी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्रत्त्, गृह विज्ञान, संगीत, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्रत्त्, योगा, फिजिकल एजुकेशन, बिजनेस स्टडी सहित अन्य विषयों में शिक्षक बहाल होंगे।
डीईओ ने बताया कि शिक्षक बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। बीएड व सीटेट पास अभ्यर्थी ही बीपीएससी की शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। ये शिक्षक सरकारी कर्मी माने जाएंगे। इसमें नियोजित शिक्षक भी परीक्षा दे सकते है।
किशनगंज जिले में कक्षा एक से लेकर प्लस टू तक सभी कक्षाओं में 2869 शिक्षकों की होगी बहाली।
