सारस न्यूज, किशनगंज।
मंगलवार की देर संध्या नियमित वाहन जांच अभियान के क्रम में कुर्लीकोट थाना के समीप कुर्लीकोट पुलिस ने एक ई रिक्शा वाहन से विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा। कुर्लीकोट पुलिस ने 750 मिलीलीटर की 12 बोतल विदेशी शराब के साथ ई रिक्शा को भी जब्त कर लिया है और आरोपी शराब कारोबारी गलगलिया के फिरोज नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
इस बात की पुष्टि करते हुए कुर्लीकोट थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 327 ई पर थाना के समीप नियमित जांच के क्रम में एसआई रंजीत कुमार एवं पीएसआई अंजनी कुमार के द्वारा एक संदिग्ध अवस्था में आ रही ई रिक्शा की जांच की तो उस रिक्शे की सीट के नीचे से 750 मिली लीटर की 12 बोतलें, कुल 9 लीटर विदेशी शराब जब्ती के साथ आरोपी शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बुधवार को आरोपी शराब कारोबारी फिरोज को किशनगंज कारा भेज दिया गया।
कुर्लीकोट पुलिस ने ई रिक्शा वाहन से 9 लीटर विदेशी शराब की जब्त, आरोपी शराब कारोबारी को भेजा जेल।
