सारस न्यूज, किशनगंज।
कुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत नेजागच्छ गांव की एक महिला से डरा धमकाकर चोरी करने के नीयत से रात के अंधेरे में घर घुसे चोर के खिलाफ क़ुर्लिकोट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपी चोर को कुर्लीकोट पुलिस ने गिरफ्तार किशनगंज कारा भेज दिया गया है।
उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के नेजागच्छ गांव निवासी नुरेशा बेगम ने पुलिस को सौंपे आवेदन में कहा है कि बीती रात जब वह सो रही थी बगल का ही मो मंसूर घर में घुस गया और चाकू सटाकर बन्धन बैंक से उठाकर लाये रुपये देने की बात कहने लगा, न देने पर जान मार देने की धमकी दी और साथ ही कपड़े फाड़ दिया। शोर गुल सुन महिला का पति व अन्य पड़ोसी आ पहुंचे और उसे पकड़ लिया। पीड़िता के हाथ लगे आरोपी चोर को क़ुर्लिकोट पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष एकबाल अहमद खान ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
