सारस न्यूज टीम, गुजरात।
गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में अब तक 130 लोगों की मौत हो गई। पिछले 15 घंटे से रेस्क्यू अभियान जारी है. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। जांच के लिए कमेटी बना दी गई है।