सारस न्यूज, गलगलिया।
पूर्णियाँ खंजाची हाट थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के पास से शनिवार दोपहर कोचिंग से घर जा रही छात्रा को कार सवार दो युवकों ने अगवा करने की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने एक युवक को दबोच लिया वहीं दूसरा युवक भाग निकला। सूचना मिलते ही के० हाट पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्त में लेकर थाना लायी है। वहीं पुलिस ने कार को भी जब्त किया है। जानकारी मिली कि छात्रा मरंगा थाना क्षेत्र के मेवालाल चौक की रहने वाली है और वह बीए पार्ट वन की तैयारी कर रही है। थाना आयी छात्रा ने बताया कि वह इन्हें जानती नही है। वह कोचिंग से निकलकर घर जा रही थी तभी रास्ते में कार सवार दो युवकों ने उसका हाथ पकड़कर जबरन कार में बैठाने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर एक युवक मौजूद लोगों के हत्थे चढ़ गया। आरोपी युवक ने अपना नाम सुनील बताया है जो पूर्णियाँ का रहने वाला है।